विश्व का सबसे बड़ा बहुदेशीय नौसैनिक अभ्यास आज से, इंडियन नेवी भी दिखाएगी ताकत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 08:15 AM (IST)

पर्ल हार्बर: विश्व का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास रिम आफ पैसिफिक आज पश्चिमी प्रशांत महासागर के हवाई में शुरू होगा। साल में दो बार आयोजित किए जाने इस दो माह की अवधि वाले नौसैनिक अभ्यास में भारत समेत 26 देशों की नौसैनिक टुकड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है जिनमें भारतीय नौसेना भी शामिल है। रिम आफ पैसिफिक का यह 26वां अभ्यास होगा और इसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय नौसैनिक जहाज आईएनएस शहयाद्री पहले ही हवाई के पर्ल हार्बर में पहुंच गया है।
PunjabKesari
भारतीय जहाज का नेतृत्व कैप्टन शांतनु झा कर रहे हैं और यह नवीनतम तकनीकी युक्त तथा स्वदेश निर्मित निर्देशित मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट है जो पूर्वी नौसैनिक कमान की इस्टर्न फ्लीट का हिस्सा है। नौसैनिक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस अभ्यास में भारत की ओर से हिस्सा लेना समुद्री सुरक्षा अभियानों की सामान्य प्रकियाओं के विकास और आंतरिक संचालन को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News