World Cup 2023: भारत का बच्चा-बच्चा अब...नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गूंजा ‘जय श्री राम’ का नारा, देखें Video

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 07:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के 2 विकेट गिर चुके हैं। इस बीच स्टेडियम में जय ‘श्री राम के नारे’ का जयघोष हुआ। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। 
PunjabKesari
सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि गाने पर कैसे मैच देख रहे दर्शक झूम उठते हैं। मैच के बीच मे जब गाना ‘हर घर में बस एक ही नाम, एक ही नारा गूंजेगा, भारत का बच्चा, बच्चा अब जय श्री राम बोलेगा’ बजता है। तो स्टेडियम में मौजूद दर्शक उल्लास के साथ गाने पर झूम उठते हैं।  असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा और भाजपा नेता संबित पात्रा ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है।


बता दें कि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने शनिवार को विश्व कप के बहु प्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 42 . 5 ओवर में 191 रन पर आउटकर दिया। वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है।
PunjabKesari
इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी। नई गेंद संभालने वाले सिराज और बुमराह ने अपनी लैंग्थ में बदलाव करके सीम का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को निस्तेज कर दिया और विश्व कप में भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आठवीं जीत का मार्ग प्रशस्त किया। कुलदीप यादव ने सऊद शकील (छह) और इफ्तिखार अहमद (चार) को लगातार आउट करके पाकिस्तान की परेशानियां और बढा दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News