विश्व बैंक की रिपोर्ट भारत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 04:14 PM (IST)

वाशिंगटनः विश्व बैंक की एक रिपोर्ट ने भारत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत उन 12 देशों की सूची में दूसरे नंबर पर है जहां दूसरी कक्षा के छात्र एक छोटे से पाठ का एक शब्द भी नहीं पढ़ पाते। विश्व बैंक के अनुसार, 12 देशों की इस सूची में मलावी पहले स्थान पर है। भारत समेत निम्न और मध्यम आय वाले देशों में अपने अध्ययन के नतीजों का हवाला देते हुए विश्व बैंक ने कहा कि बिना ज्ञान के शिक्षा देना ना केवल विकास के अवसर को बर्बाद करना है बल्कि दुनियाभर में बच्चों और युवा लोगों के साथ बड़ा अन्याय भी है।

विश्व बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में वैश्विक शिक्षा में ‘ज्ञान के संकट’ की चेतावनी दी। उसने कहा कि इन देशों में लाखों युवा छात्र बाद के जीवन में कम अवसर और कम वेतन की आशंका का सामना करते हैं क्योंकि उनके प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल उन्हें जीवन में सफल बनाने के लिए शिक्षा देने में विफल हो रहे हैं। 
बैंक ने रिपोर्ट ‘वर्ल्ड डिवैलपमैंट रिपोर्ट 2018: लर्निंग टू रियलाइज एजुकेशन्स प्रॉमिस’ में कहा, ‘ग्रामीण भारत में तीसरी कक्षा के तीन चौथाई छात्र 2 अंकों के, घटाने वाले सवाल  हल नहीं कर सकते और 5वीं कक्षा के आधे छात्र ऐसा नहीं कर सकते।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना ज्ञान के शिक्षा गरीबी मिटाने और सभी के लिए अवसर पैदा करने और समृद्धि लाने के अपने वादे को पूरा करने में विफल होगी। यहां तक कि स्कूल में कई वर्ष बाद भी लाखों बच्चे पढ़-लिख नहीं पाते या गणित का आसान-सा सवाल हल नहीं कर पाते। इसमें कहा गया है कि ज्ञान का यह संकट सामाजिक खाई को छोटा करने के बजाय उसे और गहरा बना रहा है।  इस रिपोर्ट में ज्ञान के गंभीर संकट को हल करने के लिए विकासशील देशों की मदद करने के वास्ते ठोस नीतिगत कदम उठाने की सिफारिश की गई है
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News