विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, ओलंपिक 2036 की मेज़बानी पर खुशी जाहिर की

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 05:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान, विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने 2036 में ओलंपिक खेलों की मेज़बानी में भारत की रुचि पर अपनी खुशी व्यक्त की। पिछले साल नवंबर में, 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सत्र के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार होगा और इसके सफल आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

सेबेस्टियन कोए ने ANI से बात करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि भारत जैसे देश, जिसमें जुनून, प्रतिबद्धता और क्षमता है, ओलंपिक खेलों की मेज़बानी में रुचि दिखा रहे हैं। ओलंपिक के लिए बोली लगाना आसान नहीं होता, यह एक कठिन और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया है।"

सेबेस्टियन कोए ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात के दौरान भारत से अपने व्यक्तिगत संबंधों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उनके दादा भारतीय थे, जिनका जन्म पंजाब में हुआ था और जो अपना ज़्यादातर समय दिल्ली में बिताए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार का दिल्ली में एक होटल था और उनके दादा खेलों के महत्व को अच्छी तरह समझते थे, खासकर सामाजिक सामंजस्य, युवाओं के स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के संदर्भ में।

सेबेस्टियन ने भारत में खेलों के विकास पर भी चर्चा की, खासकर "खेलो इंडिया" और राष्ट्रीय खेलों को फिर से कैलेंडर में शामिल करने की प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों की सराहना की। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भारत में अपनी आगामी IOC अध्यक्ष पद की दौड़ के लिए समर्थन जुटाने आए हैं, तो सेबेस्टियन ने इसे नकारा और कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ समय बिताना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News