G20 Summit : PM मोदी ने जो बाइडेन से की मुलाकात, बोले- हमेशा खुशी होती है जब आपसे मिलते हैं

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 08:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडेन से कहा, "हमेशा खुशी होती है जब आपसे मिलते हैं।"

दोनों नेताओं के बीच संबंधों पर चर्चा
PM मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच यह मुलाकात अहम थी, क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी में लगातार वृद्धि हो रही है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, सुरक्षा और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक को भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी...
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में अपने भाषण में वैश्विक आर्थिक चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन, और वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर बात की। उन्होंने बैठक में विकासशील देशों के लिए एकजुटता और सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।

PM मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव भी मुलाकात की
इस सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच वैश्विक सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने गुटेरेस से भारत की भूमिका और सहयोग के विषय में भी बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने अन्य कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों में भारत के वैश्विक नेतृत्व और विकासशील देशों के हितों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के साथ-साथ वैश्विक समस्याओं के समाधान में भारत की भूमिका पर जोर दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News