प्रधानमंत्री मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान को देवघर हवाई अड्डे (Deoghar Airport) पर ही रुकना पड़ा। जिससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हो गई। प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के दौरे पर थे और उन्हें देवघर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली लौटना था।

विमान की जांच करने के लिए एक विशेषज्ञ टीम घटनास्थल पर पहुंची है, ताकि समस्या को जल्दी से ठीक किया जा सके। इस खराबी के कारण प्रधानमंत्री मोदी का दौरा थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ है, और उनके अन्य कार्यक्रमों में भी बदलाव हो सकता है। हालांकि, स्थिति अब नियंत्रण में है, और विमान की सही सलामत वापसी की कोशिशें जारी हैं।


प्रधानमंत्री मोदी का व्यस्त दौरा
प्रधानमंत्री मोदी पहले बिहार के जमुई में थे। वह जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल थीं, जो क्षेत्रीय विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।
 

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा पहले से ही एक व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा था, और अब तकनीकी गड़बड़ी के कारण इस यात्रा में थोड़ी देरी हुई है। हालांकि, विशेषज्ञ टीम समस्या को हल करने में जुटी है, और प्रधानमंत्री की वापसी जल्द ही सुनिश्चित हो जाएगी।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News