G20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील में इटली-पुर्तगाल और नॉर्वे के अपने समकक्षों से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 12:34 PM (IST)

 International Desk:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे, पुर्तगाल, मिस्र और दक्षिण कोरिया (Italy, Indonesia, Norway, Portugal, Egypt and South Korea) सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की और संबंधों को बेहतर एवं मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ और यूरोपीय संघ (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी मुलाकात की। मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो पहुंचे।

 

PM मोदी ने सोमवार को इटली की अपनी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की और सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने ‘एक्स' पर एक ‘पोस्ट' में कहा, ‘‘रियो डी जेनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित रही। हमने संस्कृति, शिक्षा और इस प्रकार के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में भी बात की। भारत-इटली की दोस्ती ग्रह को बेहतर बनाने में बहुत योगदान दे सकती है।'' विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भी बैठक के बारे में ‘एक्स' पर पोस्ट किया। मंत्रालय ने कहा, ‘‘रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो में जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की।'' विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने दीर्घकालिक भारत-इटली द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने तथा इसमें गति प्रदान करने के लिए भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 का स्वागत किया।''

 

मोदी से मुलाकात को हमेशा ही ‘बहुत खुशी प्रदान करने वाला पल' बताते हुए मेलोनी ने इस बैठक को बातचीत के लिए ‘अनमोल अवसर' बताया, जिससे दोनों देशों को कार्ययोजना की घोषणा के साथ ‘भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने' का अवसर मिला। ‘एक्स' पर एक पोस्ट में मेलोनी ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं और नागरिकों के लाभ के लिए द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के वास्ते मिलकर काम करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की। मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से भी मुलाकात की और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने ‘एक्स' पर दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए एक ‘पोस्ट' में कहा, ‘‘ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिलकर प्रसन्नता हुई।

 

यह वर्ष विशेष है क्योंकि हम भारत-इंडोनेशिया राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हमारी बातचीत वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने पर केंद्रित रही।'' विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘गर्मजोशी से भरे और मैत्रीपूर्ण संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात की।'' मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति प्रबोवो को भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। दोनों नेताओं ने भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को इसके मौजूदा क्षेत्रों में और मजबूत करने के साथ-साथ संबंधों को नए क्षेत्रों में विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की।'' पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के साथ मोदी की बैठक के दौरान बातचीत दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर केंद्रित रही।

 

मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। भारत पुर्तगाल के साथ लंबे समय से जारी संबंधों को महत्व देता है। हमारी बातचीत दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और अधिक मजबूती देने पर केंद्रित रही। नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्र सहयोग के कई अवसर प्रदान करते हैं। हमने मजबूत रक्षा संबंधों, लोगों के आपसी संबंधों और ऐसे अन्य विषयों पर भी बात की।'' विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रियो में जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के दौरान पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने अर्थव्यवस्था, नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा और लोगों के बीच आपसी संपर्क और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग के क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-पुर्तगाल द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।''

 

मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से भी मुलाकात की। उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। हमारी आर्कटिक नीति ने भारत-नॉर्वे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया है। हमने इस बारे में बात की कि दोनों देशों के बीच निवेश संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, खासकर नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और समुद्र आधारित अर्थव्यवस्था में। नवाचार और अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग पर भी चर्चा हुई।'' विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में ‘‘भारत-नॉर्वे संबंधों को मजबूत करने के नए रास्ते तलाशे गए''। मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की। चर्चा में भारत-नॉर्वे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News