नहीं मिली सुविधा तो अपने पैसे खर्च करके ही बसों पर बिहार की तरफ रवाना हुए 80 प्रवासी मजदूर

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 05:44 PM (IST)

 साम्बा : देश भर में लॉकडाऊन के बीच अपने घरों से बाहर फंसे मजदूर प्रशासन से घर जाने के लिए कोई मदद नहीं मिलने के बाद अखिरकार अपने पैसे खर्च करके स्वंय ही अपने घरों की तरफ जाने लगे हैं। रविवार को साम्बा शहर के विभिन्न जगहों से बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर 2 बसे किराए पर करके अपने घरों की तरफ रवाना हुए। शहर के न्यू बस स्टैंड पर दोपहर के समय अपने घरों की तरफ रवाना होने से पहले इन मजदूरों ने कहा कि अब 2 महीने का इंतजार हो गया है, लेकिन उन्हें घर भेजने का कोई इंतजाम नहीं किया गया, जिससे सभी ने लगभग 2 लाख रूपए इक्टठे करके बसों के माध्यम से घर जाने का फैसला किया है। 


इन प्रवासी मजदूरों ने कहा कि घर में परिवार परेशान है और जहां पर हम इसलिए सोचा कि मिलकर इन मुशिकल घड़ी का मुकाबला किया । इस दौरान इन प्रवासी मजदूरों ने सोशल डिस्टैंस का भी पूरा ख्याल रखा और एक सीट पर सिर्फ एक ही मजदूर बैठा हुआ नजर आया। उन्होंने कहा कि लगभग 80 मजदूर आज अपने घरों की तरफ रवाना हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News