कंपनी में लगे ‘वाटर कूलर'' से कर्मचारी को लगा जोरदार करंट, हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में स्थित एक कंपनी में ‘वाटर कूलर' से कथित रूप से करंट लगने से एक श्रमिक की सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अनिल कुमार के तौर पर हुई है और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 83 स्थित कंपनी में काम करने वाले अनिल कुमार को सोमवार दोपहर कंपनी में लगे ‘वाटर कूलर' से करंट लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि कुमार को भंगेल स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News