प्रगतिशील समाज बनाने की दिशा में काम करें युवा : महबूबा मुफ्ती

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 04:06 PM (IST)

जम्मू : जम्मू- कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने युवाओं से प्रगतिशील समाज बनाने और राज्य को विकास, प्रगति और उन्नति के रास्ते पर लाने की दिशा में मदद करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए कहा कि युवाओं में समानता, बंधुत्व और मेलजोल बढ़ाने की क्षमता है। महबूबा ने कहा कि युवा पीढ़ी क्षेत्रवाद, समुदाय और समूहों के नकारात्मक विचारों को हराने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं क्योंकि ये सारी चीजें गलत जानकारी और अशिक्षा पर आधारित है।

उन्होंने युवाओं से जाति, संप्रदाय, क्षेत्र और वर्ण से ऊपर उठकर राज्य के विकास के लिए काम करने को कहा। उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने और सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार करने की दिशा में साथ मिलकर काम करने को कहा। राज्य में प्रधानमंत्री विकास परियोजना( पीएमडीपी) की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मूलभूत ढांचा, खेल गतिविधि और रोजगार के अवसरों से राज्य के युवाओं को आगे बढऩे में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है। विधायक यावर मीर और जम्मू- कश्मीर खेल परिषद के सचिव वहीद उर रहमान पारा इस अवसर पर मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News