25 साल से कम उम्र की महिलाओं को बच्चा पैदा करने पर मिलेगा 81,000 रुपए का इनाम

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रूस से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जिसमें देश की महिलाओं को एक अजीब ऑफर दिया गया है। रूस सरकार ने 25 साल से कम उम्र की छात्राओं के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत यदि वे बच्चा पैदा करती हैं, तो उन्हें 1 लाख रूबल्स (जो करीब 81,000 रुपए होते हैं) दिए जाएंगे।

यह योजना 1 जनवरी से लागू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि कोई महिला छात्रा, जिसकी उम्र 25 साल से कम हो, एक स्वस्थ बच्चा जन्म देती है, तो उसे यह इनाम मिलेगा। रूस सरकार का कहना है कि यह कदम देश में घटती जन्म दर को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

शर्तें: यह योजना सभी महिलाओं के लिए नहीं है। इसके लिए कुछ खास शर्तें निर्धारित की गई हैं। जैसे कि महिला की उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए, वह करेलिया क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए और वहां के किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की छात्रा होनी चाहिए।

अभी भी अनसुलझे सवाल: रूस की इस योजना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। जैसे कि क्या यह योजना पहले जन्मे बच्चों पर भी लागू होगी? अगर जन्म के बाद बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो क्या मां को मुआवजा मिलेगा? और बच्चों की देखभाल का खर्चा कौन उठाएगा? इन सवालों का जवाब अभी रूस सरकार ने नहीं दिया है।

क्या है वजह?

रूस में जन्म दर लगातार घट रही है और यह सरकार के लिए एक बड़ी चिंता का कारण बन गया है। 2024 में रूस में केवल 5,99,600 बच्चे पैदा हुए, जो पिछले 25 सालों में सबसे कम संख्या है। इसी कारण रूस में घटती जन्म दर और बढ़ती वृद्धावस्था को लेकर सरकार चिंतित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News