नहीं रहे ''बेबी ड्राइवर'' के एक्टर Hudson Joseph Meek, महज 16 की उम्र में हुआ निधन

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 12:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. हॉलीवुड फिल्म बेबी ड्राइवर के एक्टर हडसन जोसेफ मीक का महज 16 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। हडसन मीक ने फिल्म बेबी ड्राइवर में 'यंग बच्चे' का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। अब उनके फैंस और साथी कलाकार उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

PunjabKesari
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हडसन जोसेफ मीक का 1 दिसंबर को एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था। हडसन उस वक्त एक चलती गाड़ी से गिर गए थे। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। जेफरसन काउंटी कोरोनर ऑफिस के मुताबिक, रात 10:45 बजे जब उन्हें गाड़ी से गिरने के बाद गंभीर चोटें आईं, तो उन्हें तुरंत यूएबी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान हडसन ने शनिवार को अपनी जिंदगी की जंग हार दी। उन्होंने दो दिनों तक जिंदगी से संघर्ष किया, लेकिन वह इसे जीत नहीं सके और दुनिया को अलविदा कह दिया।


कैसे हुआ हादसा

PunjabKesari
यह माना जा रहा है कि हडसन जोसेफ मीक को चलती गाड़ी से फेंका गया था। वेस्टेविया हिल्स पुलिस विभाग इस घटना की जांच कर रही है। हादसे के बाद से ही हडसन के फैंस और साथी कलाकारों का दिल टूट गया है। उनकी मौत से हॉलीवुड इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा है। फैंस और उनके करीबी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस दुखद घटना को लेकर गहरी शोक में हैं।


हडसन मीक का करियर

PunjabKesari
हडसन जोसेफ मीक ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म 'द सांटा कॉन' से की थी, जिसमें वह मेलिसा जोन हार्ट और जलील व्हाइट के साथ नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 2017 में बेबी ड्राइवर फिल्म में 'यंग बच्चे' का किरदार निभाया, जो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया था। इसके अलावा हडसन ने मैकगाइवर के रीबूट और कई वेब सीरीज में भी काम किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News