छोटे बिजनेस से शुरू की थी कंपनी, जानिए रोज 4 करोड़ रुपये कमाने वाली British महिला की कहानी!

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 04:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन की एक महिला डेनिस कोट्स ने साल 2000 में एक छोटी-सी कंपनी की शुरुआत की थी। यह कंपनी एक छोटे से कार पार्क से शुरू हुई थी लेकिन आज यह इतनी बड़ी बन चुकी है कि इसका नाम दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन जुआ प्लेटफॉर्म में गिना जाता है। इस कंपनी का नाम है Bet365।

डेनिस कोट्स ने अपनी कंपनी के जरिए न केवल खुद को ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल किया बल्कि 8,500 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी दिया। हालांकि उनकी कंपनी जुए से जुड़ी होने के कारण लोगों की आलोचना का भी शिकार होती है।

डेनिस कोट्स की कमाई का बड़ा रिकॉर्ड

2024 के वित्तीय वर्ष में Bet365 की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई उसमें डेनिस कोट्स को 1,500 करोड़ रुपये की सालाना कमाई दिखाया गया। इसमें उनकी सैलरी और डिविडेंड शामिल हैं। उनकी सैलरी 950 करोड़ रुपये थी जबकि कंपनी के लाभांश में से 1,100 करोड़ रुपये का आधा हिस्सा उन्हें मिला।

PunjabKesari

यह आंकड़ा इतना बड़ा है कि इसे दिन के हिसाब से तोड़ें तो उनकी कमाई 4 करोड़ रुपये प्रति दिन से अधिक बनती है।

पिछले 10 सालों में बेशुमार दौलत कमाई

पिछले एक दशक में डेनिस कोट्स ने करीब 24,000 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। खासकर कोविड-19 के समय ऑनलाइन जुआ काफी बढ़ गया था जिससे उन्होंने साल 2020 में रिकॉर्ड 4,690 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

परिवार का भी बड़ा योगदान

डेनिस कोट्स का परिवार भी Bet365 के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। उनके भाई जॉन कोट्स कंपनी में जॉइंट चीफ एग्जीक्यूटिव हैं और उनके पिता पीटर कोट्स ने कंपनी को मजबूत करने में काफी मदद की। इसके अलावा कोट्स परिवार स्टोक सिटी फुटबॉल क्लब पर भी नियंत्रण रखता है जिसका स्टेडियम Bet365 के नाम पर ही है।

PunjabKesari

विवादों और आलोचनाओं से जुड़ी कंपनी

Bet365 की कमाई ने जहां डेनिस कोट्स को शोहरत दिलाई वहीं कंपनी विवादों से भी घिरी रही। 2020 में डेनिस के पिता ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर को 25 लाख रुपये का चंदा दिया था जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हुआ।

इसके अलावा 2023 में Bet365 पर ग्राहकों की सुरक्षा में लापरवाही और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने में विफल रहने के कारण 5.82 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आलोचना के बावजूद सफलता की मिसाल

डेनिस कोट्स की कहानी यह दिखाती है कि मेहनत और दूरदर्शिता से किस तरह सफलता हासिल की जा सकती है। हालांकि उनकी कंपनी जुए के कारण विवादों में रही लेकिन उन्होंने इसे विश्व स्तर पर एक बड़ी पहचान दिलाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News