रेलवे लाइन पार कर रही थी तीन महिलाएं, तभी सामने से आ गई सुपरफास्ट ट्रेन, हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 06:12 AM (IST)

कासरगोडः केरल के कासरगोड जिले में कांजनगाड रेलवे स्टेशन के पास शनिवार रात को पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

मृतकों की पहचान दक्षिणी कोट्टायम जिले के चिंगवनम निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है कि महिलाएं एक समूह का हिस्सा थी जो पास में ही एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। 

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए पटरी पार कर रही थीं। उसने बताया कि तभी एक सुपरफास्ट ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी और तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है तथा अन्य विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News