मां ने पहले अपने दो साल के बेटे को 13वीं मंजिल से नीचे फेंका और फिर... रोंगटे खड़े कर देगा CCTV फुटेज
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 09:14 AM (IST)

सूरत: एक शांत सी शाम उस वक्त मातम में बदल गई जब शहर के अलथाण इलाके से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई। यहां एक मां ने पहले अपने दो साल के बेटे को 13वीं मंजिल से नीचे फेंका, और कुछ ही सेकंड बाद खुद भी छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना बुधवार शाम की है और इसका CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आया है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है।
मां और बेटे की मौत: एक साथ, एक जगह
इस दुखद घटना में जान गंवाने वाली महिला की पहचान पूजा नाम की महिला के रूप में हुई है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि पूजा अपने बेटे को गोद में लिए लिफ्ट से ऊपर जाती है, फिर सीधे 13वीं मंजिल की तरफ बढ़ती है। कुछ ही पलों बाद मासूम को नीचे गिरते हुए देखा जाता है, और फिर मां भी उसी जगह से छलांग लगा देती है। जब सोसाइटी के एक निवासी की नजर मां और बेटे के निःजीव शरीर पर पड़ी, तब जाकर पूरे हादसे का खुलासा हुआ। स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।
गणेश पंडाल से महज 20 फीट दूर हुई त्रासदी
इस हादसे की एक और चौंकाने वाली बात यह है कि जहां यह घटना घटी, वहां से महज 20 मीटर की दूरी पर एक गणेश पंडाल भी था। इसके बावजूद किसी को इस दिल दहला देने वाली घटना की भनक तक नहीं लगी। यह साफ दर्शाता है कि घटना कितनी तेजी से और अचानक घटी।
अब तक साफ नहीं है आत्महत्या की वजह
पुलिस ने पूजा और उसके बेटे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि परिवार आर्थिक रूप से संपन्न था, और किसी तरह की घरेलू कलह या मानसिक तनाव की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल्स व चैट्स की जांच की जा रही है, ताकि इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजहों को समझा जा सके।
सोसाइटी में पसरा सन्नाटा, परिवार सदमे में
पूरे इलाके में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। जिस मासूम ने दुनिया को ठीक से समझना भी नहीं सीखा था, उसकी जिंदगी इस कदर खत्म हो जाना, हर किसी को झकझोर रहा है। वहीं, पूजा का परिवार भी गहरे सदमे में है और वो खुद भी आत्महत्या के कारणों से अनजान है।