लोकसभा चुनाव में पूरूषों से आगे निकली महिलाएं, किया अधिक मतदान

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 08:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को हुए मतदान करने वालों में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी। निर्वाचन आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। आयोग के आंकड़े के अनुसार इस चरण में 64.72 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि 63.11 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने ही मतदान किया। इस चरण में पंजीकृत तीसरे लिंग के मतदाताओं में केवल 22.33 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

देश में 20 और 25 मई को क्रमश: पांचवें एवं छठे चरण के मतदान में भी ऐसा ही रूझान नजर आया था। आयोग के आंकड़े के मुताबिक पांचवें चरण में 63 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला था जबकि 61.48 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था। इसी प्रकार छठे चरण में 61.95 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था जबकि वोट डालने वाली महिलाएं 64.95 प्रतिशत थीं। आयोग ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में संपूर्ण मतदान प्रतिशत 65.79 प्रतिशत रहा।

सातवें चरण में हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश उन राज्यों में शामिल हैं जहां महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.64 रहा जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 69.19 रहा। झारखंड में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 73.75 तथा पुरुषों का मतदान प्रतिशत 68.10 प्रतिशत रहा। ओडिशा में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 76.50 प्रतिशत तथा पुरुषों का मतदान प्रतिशत 72.42 प्रतिशत रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News