SBI में नौकरी का सुनहरा मौका, 1497 पदों पर निकली भर्तियां... जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 06:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बैंकों में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका आया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 4 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1497 पद भरे जाएंगे।

विभिन्न विभागों में पदों का विवरण:

  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी: 187 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इन्फ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन: 412 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – नेटवर्किंग ऑपरेशन: 80 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट: 27 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी: 7 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम): 784 पद


चयन प्रक्रिया

  • डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा और मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। यदि कई उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उनकी उम्र के आधार पर रैंक तय की जाएगी।
  • असिस्टेंट मैनेजर के लिए चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में 60 प्रश्न होंगे, जिनके कुल 100 अंक होंगे और परीक्षा की अवधि 75 मिनट होगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को 25 अंकों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए: 750 रुपए।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
  • शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

SBI की इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख: आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 है।

SBI Recruitment 2024: अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
 

SBI Recruitment 2024: नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News