टोल नाके से फिसलकर गिरी महिला, ट्रक ने कुचला

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 12:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बृहस्पतिवार को एक टोल नाके की 28 वर्षीय महिला कर्मचारी की काउंटर के पास फिसलकर गिरने के बाद ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मक्सी रोड पर कायथा गांव के पास टोल प्लाजा पर हुई। टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज में पूजा राठौड़ एक ऊंचे प्लेटफॉर्म पर टोल कलेक्शन काउंटर की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है।

एक ट्रक के काउंटर के बगल से गुजरने के दौरान राठौड़ अपना संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गई। इस दौरान ट्रक के पिछले पहिये उसके सिर के ऊपर से गुजर गये। कायथा थाना प्रभारी ज्योति दीक्षित ने बताया कि हादसे में महिला की मौत के बाद ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पीड़िता का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News