मजदूरी करने से किया मना तो गुस्से में काट डाली महिला की नाक

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 08:24 PM (IST)

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के रेंवझा गांव में मजदूरी से मना करने पर ऊंची जाति के परिवार के बाप-बेटे ने 35 वर्षीय दलित महिला की कथित रूप से नाक काट दी और उसके पति के साथ बुरी तरह से पिटाई कर दी।

सुरखी पुलिस थाना प्रभारी आर.एस. बागरी के अनुसार, सोमवार को नरेंद्र सिंह (32) और उसके पिता साहब सिंह ने राघवेंद्र धानक (40) एवं उसकी पत्नी जानकी को अपने घर पर आने और मजदूरी का काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि जब राघवेंद्र ने काम करने से मना कर दिया, तो बाप-बेटे भड़क गए और दोनों ने उसे गाली-गलौज देने के साथ-साथ उसकी बुरी तरह से डंडे से पिटाई कर दी।

बागरी ने बताया कि जब जानकी अपने घायल पति को अस्पताल ले जा रही थी, इसी दौरान सोमवार को ही नरेंद्र एवं साहब ने उसकी नाक जख्मी कर दी। हालांकि, यह घटना कल तब प्रकाश में आई, जब पीड़ित महिला ने मध्य प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े के सामने इस मामले में आरोपियों को सजा दिलवाने की गुहार लगाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News