राजस्थान: 2 बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, तीनों की मौत...पति के साथ हुए झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 04:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सोमवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कथित तौर पर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सुबह महिला का अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया।
6 महीने के बेटे और 7 साल की बेटी के साथ घर के कुएं में कूदी महिला
सुभाष नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर तेली ने बताया कि राजू देवी गाडरी (30) अपने 6 महीने के बेटे और 7 साल की बेटी के साथ घर के पास ही एक कृषि फार्म में स्थित कुएं में कूद गई। अधिकारी के मुताबिक, तीनों शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
'सुबह महिला का अपने पति के साथ हुआ था झगड़ा और फिर...'
अधिकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि राजू देवी का सुबह अपने पति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से निकल गई। उन्होंने बताया कि राजू देवी जब घर नहीं लौटी, तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की और उन्हें घटना के बारे में पता चला। अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें....
- Delhi coaching accident: बेसमेंट में दम तोड़ने वाली तान्या सोनी को थी कविता पसंद, IAS अफसर बनना था सपना, एक ही झटके में खत्म हुए सपने
दिल्ली कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी में डूबने से दम तोड़ने वाली 25 वर्षीय तान्या सोनी को कविता पसंद थी, वह कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नियमित रूप से शामिल होती थी और उसने यूपीएससी प्रवेश परीक्षा पास करने और सिविल सेवाओं में शामिल होने का दृढ़ संकल्प किया था। लेकिन एक बरसात के दिन उसके जीवन और उसके सपनों को खत्म कर दिया।