चलती कार के बोनट पर लटकी महिला थाने पहुंची, वीडियो वायरल होने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड..जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक महिला को कार के बोनट पर लटकते हुए दिखाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मिश्र ने भोपाल में मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। घटना के बारे में नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि एक सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम सोमवार को नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए गोटेगांव शहर गई थी।

 

उन्होंने कहा कि जब पुलिसकर्मी दो आरोपियों को कार में थाने ला रहे थे तो एक महिला ने कार का बोनट पकड़ लिया और उस पर लटक गई। एसपी ने कहा कि वीडियो में कार बेहद धीमी गति से चलती हुई एक थाना परिसर के अंदर प्रवेश करती दिख रही है। गृह मंत्री ने कहा कि हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News