चलती कार के बोनट पर लटकी महिला थाने पहुंची, वीडियो वायरल होने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड..जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक महिला को कार के बोनट पर लटकते हुए दिखाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मिश्र ने भोपाल में मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। घटना के बारे में नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि एक सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम सोमवार को नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए गोटेगांव शहर गई थी।
ये भाजपा शासित मध्यप्रदेश है
— jitendra dev (@jitendrainc18) July 5, 2023
◆ मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा
◆ बेटे को छुड़ाने के लिए कार के बोनट में लटकी महिला को घसीटा#MadhyaPradesh | #Narsinghpur | #MPPolice pic.twitter.com/NR2pdGdk0C
उन्होंने कहा कि जब पुलिसकर्मी दो आरोपियों को कार में थाने ला रहे थे तो एक महिला ने कार का बोनट पकड़ लिया और उस पर लटक गई। एसपी ने कहा कि वीडियो में कार बेहद धीमी गति से चलती हुई एक थाना परिसर के अंदर प्रवेश करती दिख रही है। गृह मंत्री ने कहा कि हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।