कर्नाटक में ''मंकी फीवर'' से महिला की मौत, अब तक चार लोगों की जा चुकी है जान

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 07:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के शिवमोगा जिले में ‘मंकी फीवर' नाम से प्रचलित क्यासानुर वन रोग (केएफडी) के चलते 57 वर्षीय महिला की मौत होने के बाद इस वर्ष जनवरी से अब तक इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। महिला उत्तर कन्नड़ जिले की निवासी थी, जो वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कल (रविवार) रात केएफडी के कारण एक और मौत की सूचना मिली। शिवमोगा में 57 साल की महिला की मौत हो गई। वह पिछले 20 दिनों से आईसीयू में भर्ती थी और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी। उसे कई समस्याएं थीं। इस वायरस के कारण राज्य में मरने वालों की कुल संख्या अब चार हो गई है।”

अधिकारियों के अनुसार, केएफडी किलनी नामक जीव के काटने से फैलता है जो आम तौर पर बंदरों में मिलता है। यह जीव मनुष्यों को काटता है जिससे संक्रमण होता है। मनुष्य भी किलनी के काटे गए मवेशियों के संपर्क में आने से इस रोग की चपेट में आ जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News