जम्मू कश्मीर में विस्फोट में महिला की मौत, मां घायल

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 11:41 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को एक विस्फोट में 19 साल की युवती की मौत हो गयी और उसकी मां घायल हो गयीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हंडवाड़ा के शरकूत विलगाम इलाके की रहने वालीं सारा बेगम (49) और उनकी बेटी गुलनाज बानो बुधवार को सब्जियां बटोरने जंगल गयी थीं और संभवत: उनके साथ बम का एक खोल जंगल से आ गया था। उन्होंने कहा, " जब उन्होंने सब्जियों का थैला खोला तो विस्फोट हो गया जिससे दोनों घायल हो गयीं।"

 

अधिकारी के मुताबिक दोनों को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां गुलनाज की मौत हो गयी। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News