दिल्ली में इलाज के दौरान महिला की मौत, उपचार में लापरवाही का आरोप

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 01:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके के एक निजी अस्पताल में 20 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिवार ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया और इलाज के खर्च को लेकर विवाद पैदा हो गया। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी। पुलिस के बयान के अनुसार मृतक महिला की पहचान त्रिनगर निवासी मनस्वी के रूप में हुई है।

बयान के अनुसार उसे 10 मार्च को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छह दिनों तक इलाज चलने के बावजूद 16 मार्च को उसकी मौत हो गई। परिवार की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बयान में शिकायतकर्ता के हवाले से बताया गया है कि परिवार ने उसके इलाज के लिए 18 लाख रुपये का भुगतान किया।

परिजनों का दावा है कि उसे पर्याप्त चिकित्सा देखभाल नहीं मिली। इसमें कहा गया है कि महिला के परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों और अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News