दिल्ली: उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर बड़ा हादसा, महिला ने कूदकर दे दी जान

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 04:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में गुरुवार दोपहर उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म से नीचे सड़क पर कूदने से एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़िता को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि वे महिला की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। अधिकारी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है तथा उसकी पहचान स्थापित करने के लिए मानव खुफिया तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News