Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज कई सड़कें और मेट्रो गेट रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन कार्यक्रम ‘बीटिंग रिट्रीट’ को देखते हुए दिल्ली में ट्रैफिक और सुरक्षा से जुड़ी एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी है कि 29 जनवरी को कुछ मेट्रो स्टेशनों के चुनिंदा गेट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

इन मेट्रो गेट्स पर रहेगी पाबंदीDMRC के अनुसार, 29 जनवरी को उद्योग भवन और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के वे प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे, जो रफी मार्ग की ओर खुलते हैं। हालांकि, मेट्रो यात्रियों को किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सभी मेट्रो ट्रेनें अपने निर्धारित समय के अनुसार सामान्य रूप से चलती रहेंगी।

विजय चौक के पास बदला रहेगा ट्रैफिक रूट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट समारोह की रिहर्सल के मद्देनजर वाहन चालकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 29 जनवरी को दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक विजय चौक और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस समय सेंट्रल दिल्ली की ओर जाने से बचें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। विशेष रूप से इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पर सख्त नियंत्रण रहेगा।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
हर वर्ष 29 जनवरी की शाम विजय चौक पर आयोजित होने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह का आधिकारिक समापन माना जाता है। वर्ष 2026 के आयोजन को लेकर दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।


लोगों से सहयोग की अपील
सुरक्षा अधिकारियों ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें, तय नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह भव्य समारोह भारतीय सेना की परंपरा, अनुशासन और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है, जो गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का औपचारिक समापन करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News