पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, 16वीं मंजिल से कूदा, फिर...

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 09:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में हुई बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक का अपनी पत्नी के साथ अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। माना जा रहा है कि लंबे समय से चल रहे पारिवारिक तनाव के कारण उसने यह बेहद गंभीर कदम उठाया।

बेरोजगारी से भी था मानसिक तनाव

परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पिछले कई दिनों से बेरोजगार था। नौकरी न होने की वजह से वह मानसिक दबाव और चिंता में चल रहा था। आर्थिक परेशानी के चलते उसकी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही थीं, जिससे वह अंदर ही अंदर टूटता जा रहा था।

मृतक की पहचान शत्रुघ्न सिन्हा के रूप में हुई

मृतक युवक की पहचान शत्रुघ्न सिन्हा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला था और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहा था।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के सभी संभावित कारणों को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News