7 मिनट देर होने पर महिला ने कैब ड्राइवर को दीं गालियां व उस पर थूका, ड्राइवर ने संयम से जीता दिल

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कैब ड्राइवर को सिर्फ 7 मिनट की देरी होने पर गालियां देती हुई नजर आ रही है। महिला का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने ड्राइवर को धमकाया और यहां तक कि उस पर थूक भी दिया। हालांकि, ड्राइवर ने बिना गुस्सा किए और शांतिपूर्वक उसका सामना किया, जिससे उसे सोशल मीडिया पर सराहना मिली है।

महिला ने गुस्से में आकर क्या किया?

वीडियो में दिखाया गया है कि महिला ने ड्राइवर को गाली देते हुए और उसे धमकाते हुए कहा कि वह 7 मिनट देर से आया है। महिला का गुस्सा इस हद तक बढ़ गया कि उसने ड्राइवर पर थूका भी। वह न केवल हिंदी में गालियां दे रही थी, बल्कि अंग्रेजी में भी उसे अपमानित कर रही थी। महिला का गुस्सा इतनी बुरी तरह से फूटा कि वह ड्राइवर से कह रही थी कि "तू है कौन" और उसके परिवार को भी गालियां दी।

यह भी पढ़ें: आखिर सुहागरात दुल्हन ने खेला ऐसा कौन सा खेल, जिसके बाद दूल्हे की निकली चीख


ड्राइवर का संयम और शांति की मिसाल

हालांकि, ड्राइवर ने इस गुस्से का कोई प्रतिवाद नहीं किया। उसने अपने संयम को बनाए रखते हुए महिला से कहा कि वह कैब कंपनी में शिकायत कर सकती है, क्योंकि ट्रैफिक के कारण उसे देरी हुई थी। जब महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो ड्राइवर ने उसे कैब छोड़कर दूसरी गाड़ी बुक करने के लिए कहा। उसकी शांति और संयम ने सबका दिल जीत लिया, और उसे सोशल मीडिया पर तारीफें मिलनी शुरू हो गईं।

यह भी पढ़ें: नाबालिग से गैंगरेप के बाद गर्भपात का हैवानियत भरा मामला आया सामने

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी गुस्सा व्यक्त किया गया। कई यूजर्स ने महिला की हरकत की आलोचना की और कहा कि ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, "यह महिला इतनी छोटी सी बात पर ड्राइवर को गालियां दे रही है, जबकि वह सिर्फ सात मिनट देर से आया था।" वहीं, अन्य यूजर्स ने कहा कि महिला को सभी राइड-शेयरिंग ऐप्स से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। कुछ लोगों ने ड्राइवर की प्रशंसा भी की और कहा कि उसने इस अपमानजनक व्यवहार को संयम से संभाला। एक यूजर ने लिखा, "अगर ड्राइवर गुस्से में आता, तो पूरी स्थिति और भी खराब हो सकती थी। उसने जो शांति दिखाई, वह काबिल-ए-तारीफ है।"

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News