मुकाबला काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा : केजरीवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘‘काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति'' के बीच मुकाबला होगा और दावा किया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाएगी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी। 

नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी। केजरीवाल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ रहेगा। हम जरूर जीतेंगे।'' 

यह भी पढें- कूड़े के ढेर में मिले बच्चे की बदली किस्मत, अब करोड़ों अरबों में खेलेगा; अमेरिका कंपनी के CEO ने लिया गोद

केजरीवाल और आप के अन्य नेता भाजपा पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और मुद्दों के बिना चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार रहने की अपील की और उन्हें पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News