कुमारस्वामी की मीटिंग में अधिकारी बाहर छोड़कर आएंगे मोबाइल

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 03:00 AM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर राज्य भर के सभी अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों की उनके साथ बैठक के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया। 

कुमारस्वामी ने अपने आदेश में कहा कि उन्होंने गौर किया है कि बड़ी संख्या में अधिकारी बैठकों के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं जिससे ध्यान भंग होता है और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कमजोर पड़ जाती है। 

यही वजह है कि वह आदेश जारी कर रहे हैं कि जब भी मुख्यमंत्री कोई बैठक बुलाएं सभी अधिकारी और अन्य कर्मचारी अपना मोबाइल फोन साथ लेकर नहीं आएं। अगर वे अपने साथ मोबाइल फोन लाते हैं तो वह बैठक समाप्त होने तक समन्वय अधिकारी को फोन सौंप दे। उन्होंने उम्म्मीद जताई है कि अधिकारी इस आदेश के पीछे की मंशा समझ जाएंगे।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News