Public Holiday Cancel: 23 जनवरी बसंत पंचमी को होने वाला स्थानीय अवकाश कैंसिल, भरतपुर जिला प्रशासन का छुट्टियों की सूची में बड़ा फेरबदल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 07:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के भरतपुर जिला प्रशासन ने सरकारी छुट्टियों की सूची में एक बड़ा फेरबदल किया है। भरतपुर के जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने एक नया आदेश जारी करते हुए 23 जनवरी (बसंत पंचमी) को होने वाले स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया है। प्रशासन के इस फैसले के बाद अब उस दिन जिले के सभी सरकारी दफ्तर और शिक्षण संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

छुट्टी रद्द करने की मुख्य वजह
प्रशासन ने इस बदलाव के पीछे 'प्रशासनिक कार्य' को कारण बताया है। 23 जनवरी को प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन होना है। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने इसी दिन स्कूलों में 'मेगा पीटीएम', 'निपुण मेला' और 'कृष्ण भोग' जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम पहले से तय कर रखे थे। छुट्टी होने की वजह से इन सरकारी कार्यक्रमों को कराने में शिक्षकों और अधिकारियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिसे अब स्पष्ट कर दिया गया है।

अब कब मिलेगी नई छुट्टी?
23 जनवरी की छुट्टी के बदले जिला प्रशासन ने 14 सितंबर 2026 को अवकाश देने का निर्णय लिया है। इस दिन गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे भरतपुर जिले में स्थानीय सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

2026 के लिए जिले की अन्य छुट्टियां
कलक्टर द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, जिले में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए गए थे:

23 जनवरी (बसंत पंचमी): अब यह छुट्टी रद्द कर दी गई है।

29 जुलाई (गुरु पूर्णिमा): इस दिन जिले में पूर्व की भांति अवकाश रहेगा।

14 सितंबर (गणेश चतुर्थी): यह नया स्थानीय अवकाश जोड़ा गया है।

आदेश की मुख्य बातें
यह आदेश भरतपुर जिले के सभी राजकीय कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों पर लागू होगा। जिन छात्रों की पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हैं, उन पर इस बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा; परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी। अस्पताल, पुलिस और बिजली जैसी आपातकालीन सेवाएं हमेशा की तरह चालू रहेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News