विंग कमांडर अभिनंदन 3 सितंबर को उड़ाएंगे मिग 21, इसी से गिराया था पाकिस्‍तानी F16

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान की सीमा में घुसकर उसके एफ-16 लड़ाकू विमान को गिराने वाले भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान एक बार फिर मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाने जा रहे हैं। विंग कमांडर अभिनंदन 3 सितंबर को मिग-21 उड़ाएंगे। दरअसल 3 सितंबर को पठानकोट में भारतीय वायुसेना में अपाचे AH 64 E हेलीकॉप्टर शामिल हो रहे हैं। इसी समारोह में विंग कमांडर अभिनंदन मिग-21 उड़ाने वाले हैं। अपाचे AH 64 E की तैनाती पठानकोट में होगी और इसके पहले कमांडिंग अफसर ग्रुप कैप्टन एम शायलू होंगे। बता दें कि अपाचे AH 64 E हेलीकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन पठानकोट में दूसरी असम के जोरहाट में तैनात होगी। संभावना है कि 2020 तक सभी अपाचे भारतीय वायुसेना को मिल जाएंगे।

 

अपाचे AH 64 E हेलीकॉप्टर की खासियत

  • यह 30 मिमी की मशीनगन से लैस है जिसमें एक बार में 1200 तक राउंड हो सकते हैं।
  • यह एंटी टैंक हेलफ़ायर मिसाइल से भी लैस है जिसके बारे में माना जाता है कि इसकी एक मिसाइल एक टैंक को तबाह करने के लिए काफ़ी है।
  • इसमें अतिरिक्त हथियार के तौर पर हाइड्रा अनगाइडेड रॉकेट लगा होता है जो किसी ज़मीन के किसी निशाने पर अचूक वार करता है।
  • अपाचे 150 नॉटिकल मील की रफ्तार से उड़ान भर सकता है जो इसे हवा में जबरदस्त रफ्तार से दुश्मन के पास जाने में मदद करता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News