वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान वीर चक्र से सम्मानित, एयरस्ट्राइक में मार गिराया था PAK के F-16 को

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन अभिनंदन वर्धमान को 'वीर चक्र' से नवाजा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया।  ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को बालाकोट स्ट्राइक के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया। अभिनंदन ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था। 27 फरवरी 2019 को भारतीय सीमा में हमला करने उद्देश्य से घुसे पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों को भारतीय वायुसेना ने चैलेंज किया था।

 

इस दौरान भारतीय वायुसेना तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने अपने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान का F-16 फाइटर एयरक्राफ्ट मार गिराया था। पाकिस्तानी फाइटर का पीछा करते हुए अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए था जहां उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने पकड़ लिया था।

PunjabKesari

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में विंग कमांडर अभिनंदन को ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया है। बताया गया है कि उनकी पदोन्नति बोर्ड के मानदंडों के अनुसार की गई है। वह इस साल अपना पद ग्रहण करेंगे। ग्रुप कैप्टन भारतीय सेना में एक कर्नल के बराबर होता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News