जल्द आवारा पशुओं की समस्या का होगा समाधान? दिल्ली सरकार बनाने जा रही है नई नीति

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 10:28 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार शहर में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए एक नई नीति तैयार कर रही है, जो संतुलित दृष्टिकोण अपनाते हुए पशुओं और नागरिकों दोनों के कल्याण को सुनिश्चित करेगी। झूठे नसबंदी आंकड़े तैयार किए जाने का आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर आंकड़े सही होते, तो दिल्ली में आवारा कुत्तों की इतनी गंभीर समस्या नहीं होती। 

दिल्ली सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए विचार-विमर्श कर रही है। शुक्रवार को भी इसी तरह की एक बैठक हुई जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और पशु कल्याण से जुड़े विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने भाग लिया। मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली में आवारा और असहाय पशुओं की समस्या के समाधान के लिए एक नई नीति पर काम कर रही हैं। 

उन्होंने मीडिया से कहा, "आज हमारी एक और बैठक हुई जिसमें नसबंदी और आवारा पशुओं की देखभाल पर काम करने वाले संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। हमने चर्चा की कि यह समस्या क्यों बढ़ रही है, नीतिगत खामियां कहां हैं और कानून व कार्यान्वयन दोनों में क्या बदलाव की आवश्यकता है।" उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि कई नसबंदी केंद्र प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं और कई मामलों में गलत आंकड़े प्रस्तुत किये जा रहे हैं। मंत्री ने कहा, "यदि नसबंदी के आंकड़े सही होते तो दिल्ली में आवारा कुत्तों की इतनी गंभीर समस्या नहीं होती।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News