क्या 16 जनवरी को इंटरनेट बंद होगा? सोशल मीडिया पर चल रहे दावों की सच्चाई जानें
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 08:12 PM (IST)
नई दिल्ली: आजकल इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हम अपनी अधिकतर गतिविधियां इंटरनेट पर करते हैं और यह हमारे लिए उतना ही आवश्यक हो गया है जितना सांस लेना। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी, 2025 को इंटरनेट पूरी तरह से बंद हो जाएगा। यह खबर सुनने में अजीब जरूर लगती है, लेकिन आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या सच्चाई है।
क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावा?
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी को इंटरनेट पूरी दुनिया में ठप्प पड़ जाएगा। इन वीडियो में टीवी शो The Simpsons का जिक्र किया जा रहा है, जो भविष्यवाणियों के लिए मशहूर है। इन वीडियो का कहना है कि शो के एक एपिसोड में यह दिखाया गया था कि 16 जनवरी, 2025 को इंटरनेट का ब्लैकआउट होगा।
क्यों हो रही है इस पर चिंता?
इन वीडियो को लेकर लोग चिंता जता रहे हैं क्योंकि The Simpsons का शो अपनी सही भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। हालांकि, जब इन वीडियो की जांच की गई तो कुछ गलतियाँ सामने आईं। दावा किया जा रहा था कि 16 जनवरी 2025 को ट्रंप का शपथ ग्रहण होगा और उसी दिन इंटरनेट बंद हो जाएगा, जबकि हकीकत यह है कि ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को होने वाला है। इस गलत जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे झूठे साबित हो रहे हैं।
क्या सच में इंटरनेट बंद होगा?
इससे जुड़ी एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शार्क द्वारा समुद्र के नीचे बिछी ब्रॉडबैंड केबल को नुकसान पहुंचाने की वजह से इंटरनेट शटडाउन हो सकता है। पाकिस्तान में इस समय इस मुद्दे का सामना किया जा रहा है, जहां लोग समुद्र में बिछी इंटरनेट केबल के टूटने से परेशान हैं। दावा किया जा रहा है कि शार्क ने इन केबल्स को काट दिया है, जिससे इंटरनेट सेवा प्रभावित हो रही है।
गूगल का उपाय
ऐसा कोई भी घटना नया नहीं है। पहले भी समुद्र में बिछी इंटरनेट केबल्स पर शार्क के दांतों के निशान मिले हैं। इसे देखते हुए गूगल ने अपनी अंडरवाटर केबल्स को बचाने के लिए Kevlar जैसे मजबूत मटेरियल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इससे केबल्स सुरक्षित रहती हैं और शार्क के हमलों से बची रहती हैं।
इन दावों के बीच सबसे जरूरी बात यह है कि इंटरनेट के बंद होने की कोई सच्चाई नहीं है, जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, कुछ जगहों पर इंटरनेट सेवाओं में तकनीकी समस्याएँ आ सकती हैं, लेकिन 16 जनवरी को इंटरनेट का ब्लैकआउट होने की कोई संभावना नहीं है।