कुछ हफ्तों के लिए टल सकता है कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, 28 अगस्त को होगी CWC की निर्णायक बैठक
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 02:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कुछ हफ्तों के टाला जा सकता है। 28 अगस्त को CWC की बैठक में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को कुछ दिन टालने के विकल्प पर भी होगी चर्चा होगी और अंतिम फैसला भी इसी दिन लिया जाएगा। हालांकि पहले कांग्रेस की ओर से घोषणा की गई थी कि चुनाव कार्यक्रम 21 अगस्त से 20 सितंबर तक होगा, लेकिन अब इसे कुछ दिन तक टलने की संभावना बरकरार है।
The election for Congress President is likely to be postponed for a few weeks, final schedule will be taken in the CWC meeting on August 28th. Earlier it was announced that election schedule will be from August 21 to September 20th: Congress Sources pic.twitter.com/8k0tQly4M1
— ANI (@ANI) August 25, 2022
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता राहुल गांधी को फिर से पार्टी कमान अपने हाथों में लेने की गुजारिशें कर रहे है, लेकिन राहुल गांधी अध्यक्ष पद फिर से संभालने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए एक प्रमुख दावेदार के रूप में देखे जा रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि अखिरी क्षण तक प्रयास किया जाएगा कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें।
उन्होंने यहां राजस्थान सरकार के ‘इनवेस्टर सम्मिट' से जुड़े कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आखिरी क्षण तक राहुल गांधी जी को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस कार्य समिति की 28 अगस्त को बैठक हो रही है। हम चाहेंगे कि वह अध्यक्ष बनें।'' गहलोत ने कहा, ‘‘अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो कई लोग निराश हो जाएंगे और घर बैठक जाएंगे।'' उन्होंने कहा कि आखिरी क्षण तक राहुल गांधी को मनाने का प्रयास किया जाएगा।