कल से आम यात्रियों के लिए चलेगी “वंदे भारत एक्सप्रेस”

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 09:50 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने शनिवार को स्पष्ट किया कि 22436 अप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सभी तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर लिया गया है और यह गाड़ी रविवार को यात्रियों को लेकर अपनी पहली वाणिज्यिक यात्रा पर निर्धारित समय पर रवाना होगी।
PunjabKesari
रेलवे बोर्ड ने देर शाम एक विज्ञप्ति में बताया कि अपनी उद्घाटन यात्रा में वाराणसी से वापस आते समय टूंडला स्टेशन से 18 किलोमीटर दूर गाड़ी से किसी जानवर के टकराने के कारण आखिरी चार कोचों में संचार प्रणाली गड़बड़ा गयी। इससे आटोमैटिक ब्रेक लग गये। गाड़ी की गहनता से जांच कराने के बाद उसे दिल्ली लाया गया। यहाँ मेन्टेनेंस डिपो में संचार प्रणाली को दुरुस्त करने के साथ ही अन्य सभी प्रणालियों की गहन जांच की गयी।
PunjabKesari
विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रेन रविवार को नियत समय पर वाराणसी रवाना होगी। तय की गई समय सारणी के अनुसार ट्रेन नयी दिल्ली से सुबह छह बजे रवाना हो कर 10:18 पर कानपुर और 12:23 बजे इलाहाबाद तथा दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी से तीन बजे रवाना हो कर रात 11 बजे नयी दिल्ली आयेगी। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
PunjabKesari
मेक इन इंडिया के तहत बनी देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी उद्घाटन यात्रा में वाराणसी से वापस लौटते समय तकनीकी खराबी का शिकार हो गयी और दो बार रुकने के बाद करीब छह घंटे के विलंब से ट्रेन नयी दिल्ली स्टेशन पहुंची। हालांकि राहत की बात यह रही कि गाड़ी वाणिज्यिक यात्रा पर नहीं थी। लिहाजा कोई यात्री सवार नहीं था। पर रविवार को यात्रियों को लेकर होने वाली पहली वाणिज्यिक यात्रा की सफलता के संबंध में आशंकाएं जताई जाने लगीं थीं।
PunjabKesari
इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर वाराणसी रवाना किया था। रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, बोर्ड के सदस्य रोङ्क्षलग स्टॉक राजेश अग्रवाल एवं सदस्य यातायात गिरीश पिल्लई तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी इसी ट्रेन से वाराणसी गए थे। देश के विभिन्न शहरों से वरिष्ठ पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News