भारत के लिए निराश करने वाली खबर, चीन और पाकिस्तान सुनकर जरूर खुश होगा

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ऐसे समय में जब भारत पर अमेरिकी टैरिफ का बोझ और H1B वीजा फीस बढ़ोतरी का असर दिख रहा है, सरकार इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। GST सुधार से लेकर ब्रिटेन समेत अन्य देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट तक, हर दिशा में कोशिशें हो रही हैं। लेकिन मजबूती के बीच एक निराश करने वाली खबर सामने आई है, जो पड़ोसी पाकिस्तान और उसके सहयोगी चीन के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है।

विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 19 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 39.6 करोड़ डॉलर घटकर 702.57 अरब डॉलर रह गया। जबकि इसके पिछले सप्ताह भंडार 4.69 अरब डॉलर बढ़कर 702.97 अरब डॉलर हो गया था।

विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट

आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 86.4 करोड़ डॉलर घटकर 586.15 अरब डॉलर पर आ गईं। डॉलर के संदर्भ में इन आस्तियों का मूल्य यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव से भी प्रभावित होता है।

सोना और SDR में बढ़ोतरी

हालांकि इस गिरावट के बीच सोने का भंडार 36 करोड़ डॉलर बढ़कर 92.77 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसी दौरान भारत के विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी 10.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.87 अरब डॉलर हो गए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का आरक्षित भंडार भी 20 लाख डॉलर बढ़कर 4.76 अरब डॉलर हो गया।

सवाल ये है…

आखिर विदेशी मुद्रा भंडार में आई ये गिरावट अस्थायी है या आने वाले दिनों में भारत की आर्थिक स्थिति पर बड़ा दबाव बनाएगी? क्या डॉलर की मजबूती और वैश्विक हालात इस चुनौती को और गहरा देंगे?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News