डीपीएपी जम्मू का राज्य का दर्जा और लोगों का भूमि अधिकार बहाल करने के लिए लड़ेगी: आजाद

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 08:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा और भूमि अधिकार बहाल करने के लिए लड़ेगी। उन्होंने सभी समुदायों के बीच एकता व सद्भाव की अपील करते हुए कहा कि प्रगतिशील जम्मू कश्मीर तभी संभव है जब लोग एकजुट हों और नफरत की राजनीति को शिकस्त दें।

आजाद ने यहां अखनूर सेक्टर में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के लोगों को व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठना चाहिए और शांति एवं समृद्धि की एक नयी शुरूआत की साझा राह तलाशनी चाहिए क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश निरंतर विभाजनकारी और तुच्छ राजनीति के कारण पिछड़ रही है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता रतन लाल अपने समर्थकों के साथ आजाद की पार्टी में शामिल हुए। आजाद ने कहा, ‘‘जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तब वह विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी और नौकरियां देने तथा लोगों के अधिकारों का संरक्षण करने वाला भूमि अधिकार एवं राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News