जंगली हाथी ने बुजुर्ग पर किया हमला, अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से तडप तडप कर मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मण्डल में बीती रात जंगली हाथी ने एक वृद्ध पर हमला कर दिया। इस हमले से घायल शख्स की जान बच सकती थी यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन के सिलेंडर की व्यवस्था होती। ऑक्सीजन न मिलने से उनकी तडत तडप कर मौत हो गई। 

 

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात धरमजयगढ़ के कोइलार बस्ती में हाथियो का दल घुसकर एक किसान की बाड़ी में घुस गया। उन्हे भगाने जैसे ही किसान करमसाय राठिया वहां पहुंचा तो हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर उछाल कर दूर फेंक दिया। गंभीर रूप से घायलावस्था में उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया,जहां पर आक्सीजन समय से नही मिल पाने से इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।

 

वहीं धरमजयगढ़ रेंज के क्रोन्धा गांव में भी ऐसी ही घटना सामने आई जहां  कलिंदर राठिया दातुन तोड़ने जंगल की ओर गया था आज सुबह उसका क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वनकर्मी पहुंच गए हैं।घटना स्थल पर शव के पास मिले हाथी के पैरों के निशान के मद्देनजर माना जा रहा है कि उसे हाथी ने अपनी चपेट में लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News