WiFi चुपचाप कर सकता है आपकी जासूसी! नई स्टडी में बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 10:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एक नई रिसर्च में चौंकाने वाला दावा किया गया है कि आम WiFi राउटर बिना हैकिंग और बिना पासवर्ड के आपकी पहचान और आपकी चाल-ढाल को ट्रैक कर सकते हैं। यानी आपका WiFi आपके कमरे में आपकी मौजूदगी, मूवमेंट और कई तरह की गतिविधि पहचान सकता है—वो भी बिना बताए।

कैसे करता है WiFi आपकी पहचान?

WiFi राउटर में Beamforming नाम का एक फीचर होता है। यह फीचर आपके फोन या लैपटॉप तक बेहतर सिग्नल भेजने में मदद करता है। इसके लिए आपका डिवाइस लगातार राउटर को छोटे-छोटे डेटा भेजता रहता है कि उसे सिग्नल कैसे मिल रहा है। इसी डेटा को कहा जाता है BFI – Beamforming Feedback Information। यह डेटा एन्क्रिप्टेड नहीं होता। कोई भी आस-पास मौजूद डिवाइस इसे कैप्चर कर सकता है। रिसर्चर्स ने पाया कि इसी BFI से किसी व्यक्ति की चलने की स्टाइल, स्पीड और दिशा पहचानना बेहद आसान है।

स्टडी में क्या पाया गया?

जर्मनी के Karlsruhe Institute of Technology के शोधकर्ताओं ने एक सेटअप तैयार किया जिसमें—2 WiFi एक्सेस पॉइंट, 4 लिसनिंग डिवाइस, 6 GHz WiFi बैंड और 197 वॉलंटियर। इन लोगों को अलग-अलग तरीकों से चलने के लिए कहा गया— सामान्य चाल, तेज चाल, बैग लेकर चलना और टर्नस्टाइल से गुजरना। इसके बाद सिर्फ BFI डेटा को एक छोटे से न्यूरल नेटवर्क में डाला गया।

नतीजा चौकाने वाला था: मॉडल ने 160 से ज्यादा लोगों को 99.5% सटीकता से पहचान लिया! यह सटीकता WiFi के दूसरे डेटा (CSI) से भी ज्यादा थी।

क्यों BFI सबसे खतरनाक साबित हो सकता है?

CSI डेटा पाने के लिए खास हार्डवेयर चाहिए होता है लेकिन BFI तो हर साधारण WiFi राउटर से मिल सकता है। इसका मतलब—कोई आपके WiFi को हैक किए बिना भी आपकी निगरानी कर सकता है। CCTV कैमरे दिखते हैं, उनकी मौजूदगी पता चलती है। लेकिन WiFi राउटर चुपचाप किसी कोने में लगा रहता है और बिना बताए ट्रैकिंग कर सकता है। इसे शोधकर्ताओं ने “Invisible CCTV” बताया है।

पहचान के बाद खतरा और बढ़ जाता है

BFI से एक बार आपकी चाल-ढाल पहचान ली गई, तो आगे—

  • आपके कमरे में आने-जाने का समय

  • कितनी देर रुके

  • कब बैठे, कब चले

  • कोई और आपके साथ है या नहीं

  • आपकी गतिविधियाँ

सब कुछ ट्रैक किया जा सकता है।

और खास बात—आपका नाम पता न होने पर भी आपकी ‘प्रोफाइल’ तैयार हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News