इन रेलवे स्टेशनों पर कल से मिलेगी वाईफाई सुविधा
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 09:44 PM (IST)

नई दिल्ली: हाईस्पीड इंटरनेट नेटवर्क सुविधा का विस्तार करते हुए रेलवे विजयवाड़ा, काचीगुडा और रायपुर रेलवे स्टेशनों पर कल गूगल की मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू करेगा। पिछले महीने भुवनेश्वर स्टेशन पर वाईफाई सेवा शुरू की गई थी। यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया वाईफाई उन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा, जिसके पास स्मार्टफोन है।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा वाईफाई का परीक्षण पिछले कुछ समय से इन स्टेशनों पर चल रहा था और इसे पांच मई को यहां से वीडियो कान्फेंसिंग के जरिये शुरू किया जाएगा। भुवनेश्वर से पहले गूगल की मुफ्त वाईफाई सेवा मुम्बई सेंट्रल में शुरू की गई थी। स्टेशन पर वाईफाई शुरू हो जाने के बाद यात्री स्टेशन पर अपनी ट्रेनों का इंतजार करने के दौरान हाईडेफीनेशन वीडियो देख सकेंगे। ‘डिजिटल इंडिया पहल’ के तहत रेलवे इस वर्ष के अंत तक 100 व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों को इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। रेलवे का सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल गूगल के सहयोग से स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा मुहैया करा रहा है।