रेलवे पुल के नीचे 10 साल की मासूम बच्ची की लाश एक सूटकेस में बंद हालत में मिली: इलाके में सनसनी
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 07:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 8 से 10 साल की मासूम बच्ची की लाश एक सूटकेस में बंद हालत में मिली। यह सूटकेस बेंगलुरु के आउटर इलाके में स्थित पुराने चंदापुरा रेलवे ब्रिज के पास, होसुर मेन रोड के नजदीक अनेकल तालुक क्षेत्र में बुधवार को पाया गया।
चलती ट्रेन से फेंका गया था सूटकेस?
पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि यह सूटकेस किसी अन्य जगह से लाकर चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया। जिस जगह यह सूटकेस मिला, वह रेलवे की संपत्ति के अंतर्गत आता है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही सूर्यनगर पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच शुरू की। लेकिन चूंकि घटना रेलवे क्षेत्र से जुड़ी है, इसलिए जांच की ज़िम्मेदारी बय्यप्पनहल्ली रेलवे पुलिस को सौंपी जा रही है। बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके बाबा ने कहा कि बच्ची के पास से कोई पहचान पत्र या व्यक्तिगत सामान नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान कर पाना फिलहाल मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर ट्रेन मूवमेंट का भी विश्लेषण किया जा रहा है।