रेलवे ब्रिज के पास मिला लावारिस सूटकेस, पुलिस ने खोलकर देखा तो उड़ गए सबके होश

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:27 AM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके चंदपुरा में बुधवार को रेलवे पटरियों के पास एक सूटकेस के अंदर अज्ञात महिला का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने कहा कि शव पर किसी चोट का निशान नजर नहीं आया। उसने बताया कि यह शव एक नीले सूटकेस में था। प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की उम्र कम से कम 18 साल या उससे अधिक होने का अनुमान है लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

अधिकारी का कहना है कि संभव है कि उसकी हत्या कहीं और की गई हो। ऐसा जान पड़ता है कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के इरादे से सूटकेस में डाल दिया। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि शव वाला सूटकेस चलती ट्रेन से फेंका गया है। एक राहगीर ने लावारिस सूटकेस देखा और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि शव पर चोट का कोई निशान नहीं है, इसलिए हमें संदेह है कि या तो उसकी गला घोंटकर हत्या की गई होगी... पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के सही कारण का पता लग सकेगा।'' 

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने कहा, ‘‘हमने अपनी जांच शुरू कर दी है और सूर्यनगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि सूटकेस को चलती ट्रेन से फेंका गया होगा। सूटकेस में केवल शव था - कोई पहचान पत्र या व्यक्तिगत सामान नहीं मिला। हम मामले की गहन जांच जारी रखेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News