Delivery के बाद किया से*क्स, वेश्याओं के साथ भी बनाए शारीरिक संबंध... पत्नी का प्रसन्ना शंकर पर गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क। हाल ही में रिप्लिंग के सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर और उनकी पत्नी दिव्या सशिधर के बीच रिश्तों को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। जहां पहले प्रसन्ना ने अपनी पत्नी पर बेवफाई के आरोप लगाए थे वहीं अब उनकी पत्नी ने भी आरोप लगाए हैं। दिव्या ने कोर्ट में यह दावा किया कि प्रसन्ना खुद शादी के दौरान अन्य महिलाओं के साथ संबंध रखते थे और उन्होंने उन्हें 'ओपन मैरिज' के लिए मजबूर किया था।

दिव्या के आरोप

दिव्या ने बताया कि प्रसन्ना ने उन्हें और उनके बेटे को कई बार अलग-अलग देशों में ले जाकर टैक्स बचाने की कोशिश की। इसके अलावा दिव्या ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसन्ना ने उनकी जासूसी की और उनकी निजी जिंदगी को रिकॉर्ड किया यहां तक कि शौचालय जैसी व्यक्तिगत जगहों पर भी उनका पीछा किया गया।

डिलीवरी के बाद के आरोप

दिव्या ने यह भी दावा किया कि प्रसन्ना ने उनकी शारीरिक तकलीफों का कोई ध्यान नहीं रखा और डिलीवरी के बाद भी सेक्स करने की जिद की। उन्होंने कहा, "प्रसन्ना का कहना था कि सेक्स उनकी बुनियादी जरूरत है। चाहे मैं कितनी भी तकलीफ में क्यों न रहूं मुझे यह करना ही पड़ेगा वरना वह किसी और के पास चले जाएंगे।"

 

यह भी पढ़ें: नशे में धुत इस Film Director की बेकाबू कार ने मचाई तबाही, गई एक की जान

 

प्रसन्ना के आरोप

इससे पहले प्रसन्ना ने दावा किया था कि उनकी शादी में एक दशक से अधिक समय हो चुका है और उनके एक नौ साल का बेटा भी है। प्रसन्ना ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी दिव्या किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ते में थीं और उन्होंने उस व्यक्ति के साथ उनकी पत्नी के मैसेज और होटल बुकिंग के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे। उन्होंने उस व्यक्ति का नाम 'अनूप' बताया था।

मेल में एस्कॉर्ट्स से संपर्क

प्रसन्ना ने एक समय में दिसंबर 2019 में एक ईमेल में दिव्या से यह स्वीकार किया था कि उन्होंने कई एस्कॉर्ट्स से संपर्क किया था और उनके रेट्स व फोटो के बारे में जानकारी ली थी। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए पछतावा जताया था और कहा था कि इससे उनके रिश्ते पर बुरा असर पड़ा था।

ओपन मैरिज का प्रस्ताव

इसके अलावा एक और ईमेल में प्रसन्ना ने दिव्या से ओपन मैरिज की बात की थी लेकिन जब उन्हें यह महसूस हुआ कि उनका विवाह "सेक्सलेस" हो गया है तो उन्होंने यह विचार बदल दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह प्रस्ताव इसलिए दिया था क्योंकि वह समझ नहीं पा रहे थे कि उनकी शादी में ऐसा क्यों हो रहा है।

फिलहाल यह मामला दोनों के रिश्ते की जटिलताओं और आरोप-प्रत्यारोपों का गवाह बन गया है और अब दोनों के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News