शर्मनाक! जुए में हारा पत्नी, 8 लोगों ने किया गैंगरेप, ससुरालियों ने तेजाब डालकर नदी में धकेला, फिर...
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 05:34 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से बेहद हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी पर अमानवीय अत्याचार जैसा घिनौना काम किया है। इस मामले में पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे जुए में हार दिया, जिसके बाद 8 लोगों ने उसका गैंगरेप किया। यही नहीं ससुराल में उसके जेठ, ननदोई और ससुर ने भी उसका शारीरिक शोषण किया और उसे जान से मारने की कोशिश में तेजाब डालकर नदी में धकेल दिया।

जुए की लत बनी यातना
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ जिले के खिवाई गाँव के दानिश से हुई थी। शादी के बाद लड़की को अपने साथ होने वाली हैवानियत का बिल्कुल भी अंदाजा न था। शादी के बाद का जीवन यातना में बदल गया, क्योंकि उसका पति शराब और जुए का आदी था। पीड़िता ने दावा किया कि जब वह गर्भवती हुई, तो ससुराल वालों ने जबरन उसका गर्भपात भी करा दिया।
तेजाब हमला और नदी में धकेला
पीड़िता के अनुसार अत्याचार इस हद तक बढ़ गए कि उसे जान से मारने की कोशिश की गई। उसके पैरों पर तेजाब डाला गया और उसे मारने की नीयत से नदी में धक्का दे दिया गया। किसी तरह बचकर वह अपने मायके पहुंची और परिजनों की मदद से अब न्याय की गुहार लगा रही है। युवती का यह भी आरोप है कि ससुराल पक्ष अब उसके पिता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है और धमकियां दे रहा है।
ये भी पढे़ं- Whatsapp vs X Chat: एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान! WhatsApp को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया X Chat
युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि पीड़िता की तहरीर पर बिनोली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
