पुणे में भयावह एक्सीडेंट: तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 8 लोगों की जलकर मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर गुरुवार शाम एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हुआ। पुणे शहर में नवले ब्रिज के पास हुई इस दुर्घटना में दो कंटेनर, एक मिनी बस और 3 से 4 कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसके बाद वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

8 लोगों की जलकर मौत, कई घायल
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस भयानक हादसे में अब तक आठ लोगों की जलकर मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी ससून और नवले हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुणे दमकल विभाग की कई टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। भीषण टक्कर के बाद कुछ वाहनों के परखच्चे उड़ गए थे और कई लोग अंदर फंस गए थे, जिन्हें बचाव दल ने बाहर निकाला।

हाईवे पर लंबा जाम
यह हादसा शाम के व्यस्त समय में हुआ, जिसके कारण पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और बचाव दल राहत-बचाव कार्य में जुटे रहे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह भीषण हादसा वाहन चालकों की लापरवाही या ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ होगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद आग इतनी भीषण थी कि ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand