दिल्ली में सनसनीखेज खुलासा: पत्नी और देवर ने मिलकर किया पति का कत्ल, Instagram चैट में खुला राज

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के ओम विहार फेस-1 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति की संदिग्ध मौत की असलियत चौंकाने वाली निकली। 35 वर्षीय करण देव की मौत पहले ‘करंट लगने’ की वजह से हुई बताई गई, लेकिन जब उसके परिवार को मोबाइल चैट के जरिये उसकी हत्या की योजना का पता चला, तो मामला हत्या का शक पैदा हो गया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी और उसके चचेरे देवर को हिरासत में लेकर जांच तेज कर दी है।

कैसे हुआ मामला उजागर?
करण अपने परिवार के साथ ओम विहार फेस-1 में रहता था। रविवार सुबह उसकी पत्नी सुष्मिता ने बताया कि करण को करंट लग गया और वह बेहोश है। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को भी सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

लेकिन पोस्टमार्टम को लेकर सुष्मिता और उसका चचेरा देवर राहुल देव तथा राहुल के पिता ने कई बार विरोध जताया। करण के छोटे भाई कुनाल को जब राहुल ने अपना मोबाइल दिया, तो उसने उसमें सुष्मिता और राहुल के बीच की बातचीत देखी। उस चैट में उस रात की हत्या की साजिश साफ झलक रही थी।

हत्या की साजिश का पर्दाफाश
पुलिस को सूचना मिलते ही सुष्मिता और राहुल को हिरासत में ले लिया गया। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच करीब दो साल से संबंध थे। उन्होंने मिलकर करण की हत्या की योजना बनाई ताकि वे करण की संपत्ति पर कब्जा कर सकें और साथ रह सकें।

पुलिस की कार्रवाई
उत्तम नगर थाना पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। हत्या की पूरी गुत्थी सुलझाने के लिए छानबीन जारी है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की साजिश से परिवार के बीच विश्वास का जो ताना-बाना होता है, वह पूरी तरह टूट जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News