कलयुग की सावित्री, पति की जान बचाने के लिए 40 फीट गहरे कुएं में कूदी पत्नी; बहादुरी की हो रही तारीफ
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 04:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केरल के एर्नाकुलम जिले में एक महिला ने अपने पति को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। महिला अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे कुएं में उतरी और अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों के पहुंचने तक लगभग बेहोश हो चुके अपने पति को पकड़े रखा और डूबने से बचा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, 64 साल के रामेसन अपने यार्ड में मिर्च तोड़ रहे थे, तभी अचानक वह एक टूटे हुए पेड़ की डाल पर खड़े थे और वह कुएं में गिर गए। कुआं करीब 40 फीट गहरा था और उसमें लगभग 5 फीट पानी था। रामेसन की पत्नी पद्मम ने यह दृश्य देखा और बिना समय गंवाए, वह कुएं में उतरने के लिए रस्सी का सहारा ले लीं। उन्होंने रामेसन को तब तक पकड़े रखा जब तक कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच गई।
घटना के दौरान, पद्मम ने पहले अपने पति को ऊपर चढ़ने के लिए एक प्लास्टिक की रस्सी फेंकी, लेकिन रामेसन चोटिल होने के कारण ऊपर नहीं आ सके। फिर, पद्मम ने अपने रिश्तेदार से फायर ब्रिगेड को बुलाने के लिए कहा और खुद कुएं में उतर गईं। हालांकि, रास्ते में उन्हें अपनी पकड़ छोड़नी पड़ी और वह लड़खड़ाती हुई चौथे रिंग तक पहुंच पाई। फिर भी, उन्हें अपने पति दिखाई नहीं दिए, इस पर उन्होंने पानी में कूदने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने पति को पानी से ऊपर उठाया और दीवार का सहारा लेकर उसे तब तक टिकाए रखा जब तक कि फायर ब्रिगेड की टीम नहीं आ गई।
फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने रस्सियों और जाल की मदद से दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। दोनों को मामूली चोटें आई हैं। इस बहादुरी की तारीफ अब सोशल मीडिया पर हो रही है और लोग पद्मम की साहसिकता और पति के प्रति उसके प्रेम को सराह रहे हैं।