शव से लिपटकर बिलखी पत्नी हिमांशी, सैल्यूट कर बोलीं - मुझे तुम पर गर्व है..., Video देख नहीं रूकेंगे आंसू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को आतंकवादियों ने गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। विनय का पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां पत्नी हिमांशी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हिमांशी की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। उसने पति के शव को सैल्यूट करते हुए कहा कि,"देश को विनय के बलिदान पर गर्व है, जय हिंद।"

 हनीमून बना दर्दनाक याद-

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और हिमांशी की 16 अप्रैल को शादी हुई थी। दोनों हनीमून पर पहलगाम गए थे, लेकिन किसे पता था कि यह यात्रा जीवन की सबसे दुखद याद बन जाएगी। हमले की एक वायरल तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर दिया, जिसमें हिमांशी बदहवास अपने पति के पार्थिव शरीर के पास बैठी थीं।

<

>

नेवी में थे तैनात विनय-

विनय नरवाल तीन साल पहले भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे और कोच्चि में पोस्टेड थे। अपनी शादी को लेकर वे छुट्टियों पर आए थे।  उनका एक मई को जन्मदिन भी आने वाला था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

 पूरे गांव में पसरा मातम-

विनय मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले के भूसली गांव के निवासी थे। फिलहाल उनका परिवार करनाल के सेक्टर-7 में रह रहा है। माता-पिता के इकलौते बेटे विनय के शहीद होने से गांव और परिवार में शोक की लहर है। हिमांशी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं और उनके पिता सुनील कुमार हरियाणा सरकार में अधिकारी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News